What is Input & Output Unit in Hindi ? - Memory, A.L.U., C.U.

 What is Input & Output Unit ?

Image for Input & Output


Computer के total पांच parts में से Last के three parts "Memory, ALU, CU" के combined form से CPU it's mean Central processing Unit बनता या कहलाता है । CPU ही computer का main work करता है और बाकी बचे ०२ parts Input or Output, user को कंप्यूटर के साथ contact करने का medium होता है, इनपुट यूनिट के through user अपने data को computer तक पहुंचता है और आउटपुट यूनिट के through Computer results या आउटपुट को user तक पहुंचता है, System में लगे हुए Motherboard और secondary devices के कलेक्शन को CPU का नाम दिया जाता है, और उपर में दिए हुए Block Diagram के through easily समझ सकते है कि Main जो processing का वर्क है वो सीपीयू में होता है, इसलिए सीपीयू computer का brain है ।

Image of Block Diagram of CPU


Computer में Input और Output Unit का एक important role है, because user का computer से interaction या contact इनके through ही होता है, इनपुट Device के through ही user computer से अपना work कराता है ।

इनपुट Device का वर्क यह है कि हम अपने language में जो भी data या Information देते है वो इसे Binary Form या code में convert कर CPU को भेज देता है and same इसी तरह Output Device computer से मिले Data या information जो Binary Form में होता है उसे हमारे language में convert कर हमे output show करता है |

Main Works of Input Unit :- 

User के through Data या Instruction को लेना ।
Instruction और Data को computer के through लिए जाने वाले form में change करना ।
User के through provide किए गए Data को computer तक भेजना ।

Main Works of Output Unit :- 

Computer के through provide किए हुए Data को accept करना , जो की Binary Form में होते है ।
Computer के through provide किए हुए Data को secondary Memory में स्टोर करना ।
Binary Form में जो Data है उसे User friendly Language में change करना ।

Some Other Points :- 

Input and Output Unit are made very easily, कोई भी user इसे बिना किसी problem के उस कर सकता है, ये unit के Under बहुत सारे devices आते है ।

Present Computer में Keyboard, Mouse, Trackball, Joystick, Mic, Light Pen, scanner, Optical Mark etc.. Input Devices है और printer, Monitor, Graph, Plotter, Speaker.. Output Devices के example है । 

Post a Comment

अगर आपको टेक्निकल चीजो के बारे में कोई परशानी है, तो कमेंट करके मुझे जानने दीजिये |

Previous Post Next Post